Ownership of land

फोटो: OpIndia

एक दीवानी अदालत ने ASI को दिया ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की जांच का आदेश 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को भूमि के मालिकाना हक़ के मामले में वाराणसी की एक दीवानी अदालत द्वारा ASI को जांच के आदेश दिए गए है। उपासना स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 के तहत दो दशक पहले ही दायर याचिका इलाहबाद उच्च न्यायालय में लंबित है। इस कानून के तहत अगस्त 15,1947 से स्थित कोई भी उपासना स्थल के धार्मिक स्वरूप को बदलने के लिए दावा या अन्य क़ानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 08:19 PM / by Shruti

Tags: ASI, Varanasi, Uttar Pradesh, Archaeological Survey Of India, Ownership

Courtesy: The Print News