फ़ोटो: Outlook
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुतुब मीनार में मौजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग वाली याचिका की सुनवाई से इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुतुब मीनार परिसर में मौजूद मुगल मस्जिद में नमाज पढ़े जाने की इजाजत की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने मई 13 को नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ मस्जिद कमेटी की मैनेजमैंट कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। कमेटी के वकील की ओर से याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।
Tags: Delhi, High Court, ASI, Mosque Commitee
Courtesy: News18
फ़ोटो: Indiatoday
कुतुब मीनार में मूर्तियों की होगी Iconography, एएसआई करेगा जांच
कुतुब मीनार को लेकर उठ रहे सांप्रदायिक विवादों के बीच संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार पर एएसआई के द्वारा जांच और आइकोनोग्राफी करने के निर्देश जारी किए हैं। जांच की इजाजत संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद दी है, जिसमें कुतुब मीनार के साउथ में और मस्जिद से 15 मीटर दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि 1991 से कुतुब मीनार में खुदाई नहीं हुई है जिससे कई रिसर्च रिपोर्ट पेंडिंग है।
Tags: Qutub Minar, ASI, iconography
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: TOI
ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी
ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।
Tags: Taj Mahal, ASI, picture, Agra, Petition
Courtesy: Zee News
फोटो: Tajmahal.gov.in
रात में हो सकेगा ताजमहल का दीदार, एएसआई ने दी इजाजत
चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने वालों की इच्छा अगस्त 21 से ही पूरी हो सकेगी। जिला प्रशासन ने रात में ताजमहल खोलने की इजाजत दे दी है। अब पर्यटक अगस्त 21, 23, 24 को रात में इसका दीदार कर सकेंगे। हालांकि रविवार अगस्त 22 को ताजमहल जाना संभव नहीं होगा क्योंकि यहां रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है। पर्यटकों को इसके लिए एक दिन पहले एएसआई ऑफिस से टिकट बुक कराना पड़ेगा।
Tags: Taj Mahal, ASI, Archeological Survey Of India, Agra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: OpIndia
एक दीवानी अदालत ने ASI को दिया ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की जांच का आदेश
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को भूमि के मालिकाना हक़ के मामले में वाराणसी की एक दीवानी अदालत द्वारा ASI को जांच के आदेश दिए गए है। उपासना स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 के तहत दो दशक पहले ही दायर याचिका इलाहबाद उच्च न्यायालय में लंबित है। इस कानून के तहत अगस्त 15,1947 से स्थित कोई भी उपासना स्थल के धार्मिक स्वरूप को बदलने के लिए दावा या अन्य क़ानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
Tags: ASI, Varanasi, Uttar Pradesh, Archaeological Survey Of India, Ownership
Courtesy: The Print News