Aeroplane

फोटो: TTG Asia

हवाई यात्रा में किराए की निचली और ऊपरी सीमा में वृद्धि, महंगा होगा हवाई सफर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लॉकडाउन के विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं। अब 40 मिनट की अवधि की निचली सीमा 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 8,800 रुपये कर दिया गया है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Union Civil Aviation Minister, Travelers, Economy, Inflation

Courtesy: india.com