iPhone

फोटो: Macrumors

iphone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, 4 मॉडल हो सकते है पेश

Apple कंपनी नए iphone को 13 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। ऐपल iphone 14 के 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें iphone 14, iphone 14 max, iphone 14 pro और iphone 14 pro max के नाम शामिल हैं। कंपनी आईफोन 14 में A15 चिप दे सकती है तो वहीं iphone 14 के प्रो वर्जन में A16 चिप देने की उम्मीद है। ऐपल iphone 14 सीरीज को ios 16 के साथ लॉंच करेगी।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 08:09 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, iphone, A15, A16, India, Global

Courtesy: Jagran

Monkeypox

फोटो: US News

WHO ने मंकीपाक्स को घोषित किया हेल्थ इमरजेंसी

कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स दुनिया के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। ब्रिटेन और यूरोप से शुरू हुए मामले अब भारत समेत कई देशों में मिल रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसुस ने कहा कि वैश्विक मंकीपॉक्स प्रकोप पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 08:56 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Monkeypox, Britain, Europe, Global, Health, emergency

Courtesy: Amar ujala

Mandi

फोटो: Quora

आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा अगले साल आ सकती है मंदी

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले साल संभावित वैश्विक मंदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं के लिए मंदी का जोखिम अप्रैल के बाद से "काफी गहरा" हो गया है।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 04:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IMF, Global, Market Recession, Next Year

Courtesy: Jagran

Telegram

फ़ोटो: Telegram

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस को किया शुरू, 4जीबी तक कर सकेंगे फाइल अपलोड

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस पेड सर्विस के तहत यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए 390 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे। इस नई प्रीमियम सर्विस के एक्सक्लूसिव फीचर्स में 4जीबी फाइल अपलोड, फास्ट डाउनलोड स्पीड, एक्सक्लूसिव स्टीकर्स और रिएक्शन्स और बेहतर चैट मैनेजमेंट आदि होंगे। प्रीमियम सर्विस के सब्सक्राइबर्स 1000 चैनलर्स तक फॉलोअप कर सकेंगे। इसके अलावा वो 20 चैट फोल्डर्स भी बना सकते हैं।

सोम, 20 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Telegram, tech, App, Premium, Global

Courtesy: Amar ujala