फोटो: Macrumors
iphone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, 4 मॉडल हो सकते है पेश
Apple कंपनी नए iphone को 13 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। ऐपल iphone 14 के 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें iphone 14, iphone 14 max, iphone 14 pro और iphone 14 pro max के नाम शामिल हैं। कंपनी आईफोन 14 में A15 चिप दे सकती है तो वहीं iphone 14 के प्रो वर्जन में A16 चिप देने की उम्मीद है। ऐपल iphone 14 सीरीज को ios 16 के साथ लॉंच करेगी।
Tags: Apple, iphone, A15, A16, India, Global
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Apple
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट, जानें किसका रहा पहला नंबर
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट जारी हो गयी है। बता दें काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल के iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, और iPhone 12 शीर्ष चार स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G और सैमसंग गैलेक्सी A13 5वें और छठे स्थान पर रहे। गैलेक्सी A03 Core और गैलेक्सी A53 5G 8वें और 9वें स्थान पर रहे। 10 वां स्थान Redmi Note 11 LTE का रहा।
Tags: Apple, iphone, Samsung, Redmi
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
ऐपल के अपने डिवाइस को स्लो करने के मामले में ब्रिटेन के एक्टिविस्ट ने 6000 करोड़ का किया मुकदमा
ऐपल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ही सवालों के घेरे में आ गई है। ब्रिटेन के एक कंज्यूमर जस्टिन गटमैन नाम के कंज्यूमर राइट्स एक्टिविटस्ट ने कहा है कि Apple ने जान-बूझकर पुराने iPhone की परफॉर्मेंस स्लो कर दी है, ताकि यूजर्स नए अपग्रेड्स इंस्टॉल कर सके और परफॉर्मेंस इंप्रूव कर सके। जस्टिन ने दावा किया है कि एप्पल ने कभी भी यूजर्स से यह नहीं कहता है कि अपडेट की वजह से उनके डिवाइस स्लो हो जाएगी।
Tags: Apple, iphone, Slow, performance, case
Courtesy: News18
फोटो: The Economic Times
ऐपल यूजर्स के लिए iPhone 14 में होगा 4 की जगह 6 जीबी रैम
ऐपल यूजर्स को अब iPhone 14 Max में 6 जीबी रैम मिल सकता है। इन फोन में अधिक पॉवरफुल और प्रभावशाली LPDDR5 टाइप 6GB रैम की पेशकश की जा सकती है। वर्तमान में आईफोन के चार मॉडल्स में 6जीबी रैम की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 A15 बायोनिक द्वारा संचालित होगा। आईफोन 14 की मल्टीटास्किंग कैपेबलिटी अच्छी हो सकती है। आईफोन 14 को फ्यूचर प्रूफ आईफोन भी बनाया जाएगा।
Tags: iphone, Apple Iphone, iphone 14
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: NDTV
Apple iphone 14 की लांच डेट हुई लीक, इस दिन होगी रिलीज
Apple इस साल कई अन्य प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। लीक से पता चलता है कि यह इवेंट 13 सितंबर, 2022 को होने वाली है। इवेंट के दौरान iPhone 14 के अलावा ऐपल AirPods Pro Pro 2 और तीन Apple वॉच को भी लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि अभी तक खुद ऐपल ने इस लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है कि सीरीज को कब पेश किया जाएगा।
Tags: Apple, iphone, series, Date Leak, air pods
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: WIRED
मात्र 5000 रुपये में घर ला सकते हैं iPhone 13 Pro
एप्पल के iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है। मगर ये फोन 5000 रुपये से कम के भुगतान पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में ईएमआई के ऑपशंस मिल रहे है। ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकते हं। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर HDFC के कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Tags: iphone, Iphone 13, Apple Iphone 13
Courtesy: AajTak News
फोटोः kaspersky
बाथरूम से आती थी अजीबो-गरीब आवाजें, 10 साल बाद मिला बाथरूम में आईफोन
मैरीलैंड की रहने वाली बेकी बेकमैन का 10 साल पहले खोया आईफोन अचानक उनके पति को टायलेट में मिला। दरअसल टायलेट से अजीब आवाज आने के कारण बेकमैन के पति ने टायलेट की जांच की तो पाइप के अंदर उन्हें 10 साल पहले खोया हुआ आईफोन मिला। बेकमैन ने कहा कि वो आईफोन खोने से वो "बहुत भ्रमित" थी क्योंकि फोन उन्होंने कहीं बाहर नहीं रखा था। खासबात है कि 10 साल टायलेट में रहने के बाद भी आईफोन सही था।
Tags: iphone, lost, mobile phones
Courtesy: Ndtv India
फोटो: Times of India
प्राइवेसी ग्लासेस फीचर ,आई फोन की स्क्रीन पर दूसरे को कंटेंट देखने से रोकेगा: एप्पल की नई टेक्नोलॉजी
एप्पल प्राइवेसी ग्लासेस का फीचर ला रहा है जो स्क्रीन के कंटेंट को आपके अलावा सभी से प्रोटेक्ट करेगा। साथ ही बस स्टॉप या मेट्रो स्टेशन में फोन पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का पासवर्ड या जरूरी डॉक्यूमेंट बगल में बैठे लोग नहीं देख पाएंगे। यह आपके आईफोन पर ऑनस्क्रीन कंटेंट को तभी दिखाएगा जब आप इसे पहनेंगे। स्मार्टफोन से चश्मे पर स्टैंडर्ड ग्राफिकल आउटपुट मिलेगा इससे जो भी स्मार्टफोन पर एक्टिविटी करेगा वह चश्मे से दिखाई देगी।
Tags: Apple, iphone, latest technology
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Wired
आईफोन में जल्द देखने को मिल सकती है रोलेबल स्क्रीन
आईफोन यूजर्स को जल्द ही रोलेबल स्क्रिन का अनुभव मिल सकता है। दरअसल कंपनी स्मार्टफोन के नए डिजाइन पर काम कर रही है। इसके तहत हाल ही में कंपनी ने नई पेटेंट एप्लीकेशन भी फाइल की है। इस सुविधा के बाद फोन की स्क्रीन एक रोलर की मदद से अंदर की तरफ मुड़ सकेगी। यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हैविंग स्लाइडिंग एक्सपैंडेबल डिस्प्लेज नाम का पेटेंट फाइल किया है।
Tags: Apple, iphone, Apple Iphone, Technology
Courtesy: Zee News hindi
फोटो: Android Authority
कम हुआ आईफोन 12 का क्रेज, इस सर्वे में हुआ खुलासा
सितंबर में iPhone13 लॉन्च किए जाने की संभावना है। लेकिन इससे पहले ही यूजर्स में iPhone 12 सीरीज को लेकर क्रेज काफी कम हो गया है। iPhone के 3000 से अधिक यूजर्स पर SellCell ने 10 दिनों तक सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक लगभग 44% यूजर्स को पुराना iPhone पसंद नहीं आ रहा है। 43.7% यूजर्स सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone13 से अपना फोन रिप्लेस करना चाहते हैं।
Tags: Apple, Apple Iphone, iphone, Technology
Courtesy: NBT News