kidney Dialysis hospital

फ़ोटो: News18

किडनी डायलिसिस अस्पताल दिल्ली में हुआ शुरू, मुफ्त होगा इलाज

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शुरू किया गया देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल "गुरु हरकिशन किडनी डायलिसिस सेंटर" मार्च 9 से मरीज़ों का इलाज करना शुरू करेगा। अस्पताल में अभी 101 बेड हैं जिसे साल भर में 1000 तक कर दिया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर जीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में केवल डायलिसिस होगा और इसके लिए मरीज को कोई पैसा नही देना होगा। दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी। अस्पताल 24 घण्टे खुला रहेगा।

रवि, 07 मार्च 2021 - 04:28 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hospitals, Kidney, Delhi Sikh Gurdwara Management Committee

Courtesy: NDTV