ITALY

फोटो: REUTERS

इटली में मास्क लगाने पर पाबंदी की जाएगी खत्म

इटली में जून 28 को मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। यूरोप में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले मुल्कों में इटली शामिल हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जून 21 को यह जानकारी साझा की। स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरन्जा ने बताया कि वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है। इसके लिए इटली में वर्गीकरण प्रणाली है। विशेषज्ञों के मुताबिक जून 28 तक इटली के सभी क्षेत्र ‘व्हाइट’ जोन में आ जाएंगे। 

मंगल, 22 जून 2021 - 11:20 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Italy, No-Mask, covid 19, Untraceable patients

Courtesy: TV9 BHARATVARSH