Amit shah

फ़ोटो: DNA India

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा नैनो यूरिया से जल, थल, वायु प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नैनो यूरिया संयंत्र के इस्तेमाल से हमारी जल, थल वायु प्रदूषण नहीं होगा, हमारे किसान स्वस्थ रहेंगे और परिवहन की कोई आवश्यकता नहीं होगी।" उन्होंने आगे कहा कि भारत विदेशों से जो यूरिया मंगाता है इसमें यूरिया का 50 किलो का एक बैग 3,500 रुपये का पड़ता है, लेकिन देश में, किसान को वही यूरिया का बैग सिर्फ 300 रुपये का दिया जाता है। यानी यूरिया के एक बैग पर हमारी सरकार 3,200 रुपये का भार वहन करती है।”

शनि, 28 मई 2022 - 07:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Home Minister, India, Urea, Nano

Courtesy: News18

Uric Acid

फ़ोटो: TV9

लहसुन का इस्तेमाल करके यूरिक एसिड पर पा सकते हैं काबू

लहसुन से भी बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल में आ सकता है। दरअसल, लहसुन के औषधीय गुण की वजह से इसे रोगों में मददगार माना जाता है। बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से निजात दिलाने में यह काफी उपयोगी है। रोजाना 3-4 लहसुन की कलियों का खाली पेट सेवन किया जाए तो यूरिक एसिड के बढ़े हुए स्तर से छुटकारा मिल सकता है।

गुरु, 12 मई 2022 - 07:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: garlic, URIC ACID, Urea, Gout

Courtesy: India Tv

Uric Acid

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

किन वजहों से होती है यूरिक एसिड की समस्या, जानें कारण

कमजोर किडनी के कारण जब उसकी फिल्टर की क्षमता कम हो जाती है तब यूरिया, यूरिक एसिड में बदलकर हड्डियों के बीच में जमा होने लगता है, और इससे गाउट की समस्या पैदा हो जाती है। जोड़ों में दर्द होना, उठने-बैठने मे परेशानी होना, उंगलियों में सूजन आ जाना, जोड़ों में गांठ की शिकायत होना यह यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण हैं। इससे निजात पाने के लिए सबसे पहले प्यूरिन की अधिक मात्रा वाली चीज़ो जैसे - मीट, बीन्स, बियर आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

सोम, 09 मई 2022 - 03:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Urea, URIC ACID, Kidney, Gout

Courtesy: India Tv