Geo Tagging

फ़ोटो: The Hans India

यूपी के हर गाटे की होगी जियो टैगिंग, मिलेगा यूएलपीआई नंबर

राजस्व से जुड़े विवादों को कम करने के लिए और परियोजनाओं के लिए आसानी से भूमि चिन्हित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर गाटे की जियो टैगिंग कराने जा रही है। इस पर 324 करोड़ रुपये का खर्च  होने की संभावना है। इस योजना के तहत जिसमें हर गाटे को यूनीक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (अलपिन) दिया जाएगा। यह 14 अंकों का एल्फा न्यूमरिक कोड होगा।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 09:32 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Jio Tagging, UP, Yogi Adityanath, Land

Courtesy: Jagran