IMF

फ़ोटो: bbc

आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ को बताया 7 प्रतिशत से नीचे

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के जीडीपी ग्रोथ को लेकर किए जा रहे अनुमान में भारी कटौती करते हुए बाजार की चिंता बढ़ाई है। दरअसल जुलाई में जीडीपी विकास दर का अनुमान 7.4% लगाया गया था लेकिन अब आईएमएफ ने इसे 6.8% पर लाकर 0.6% की कटौती दर्शाई है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते विश्व बैंक ने जीडीपी के विकास दर अनुमान को घटाकर 6.5% कर दिया था, जबकि एशियाई विकास बैंक और रिजर्व बैंक ने 7% कर दिया था।

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 10:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GDP growth, IMF, Growth Rate, India

Courtesy: Live hindustan

IMF

फ़ोटो: TOI

आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% रहने का बताया अनुमान

आईएमएफ ने साल 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इस अनुमान के साथ भारत तीव्र वृद्धि वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। हालांकि आईएमएफ का यह अनुमान पिछले साल जतायी गयी वृद्धि संभावना से 0.8 प्रतिशत कम है। आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में कमी का एक प्रमुख कारण यूक्रेन युद्ध है। अमेरिका और ब्रिटेन की विकास दर भी कम रहने का अनुमान है।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 10:26 AM / by Pranjal Pandey

Tags: IMF, Growth Rate, GDP, Economy

Courtesy: Jagran