Fossil

फ़ोटो: Gsmarena

फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच का हाइब्रिड वेरिएंट जून 27 को होगा लॉन्च

फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच का हाइब्रिड वेरिएंट जून 27 को लांच होने जा रहा है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 2 सप्ताह तक चलेगी। फॉसिल जेन 6 हाइब्रिड कॉल और टेक्स्ट, हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर, और कई प्रीव्यू फीचर के साथ बाजार में कदम रखेगी। फॉसिल वियरेबल में 1.28-इंच की AMOLED डिस्प्ले 416×416 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह Wear OS 2 पर चलता है और इसमें Google Assistant का सपोर्ट भी मिलता है।

रवि, 26 जून 2022 - 06:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: fossil, Hybrid, Smartwatch, Wearos

Courtesy: News18

Fortuner

फ़ोटो: Carwale

टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में जल्द करेगी लांच, हाइब्रिड होगी ये शानदार एसयूवी

Toyota एक डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है, अब यह पता चला है कि यह एक माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो डीजल पावरट्रेन होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट ब्रेकिंग और डिसीलरेशन के दौरान काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने में सक्षम होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट को टॉप-स्पेक लेजेंडर वेरिएंट से कम कीमत पर आएगा। फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की तरह ही इस कार को भी 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ भी मार्केट में… read-more

शनि, 28 मई 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Fortuner, Hybrid, Toyota, SUV

Courtesy: Jagran

Honda City eHEV

फ़ोटो: Hindustan Times

Honda ने अपनी City Hybrid कार को भारत में किया लॉन्च, 26 KM की शानदार माइलेज

Honda City Hybrid eHEV को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। होंडा सिटी ई एचईवी एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है। होंडा की इस हाइब्रिड कार में यूजर्स को एक लीटर पेट्रोल में करीब 26 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है। इसकी कीमत कंपनी ने 19.50 लाख रुपये रखी है।

बुध, 04 मई 2022 - 02:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Honda, Hybrid, electric, City

Courtesy: Amar ujala