Street Food

फ़ोटो: The Daily Meal

बारिश में भूल कर भी न खाएं स्ट्रीट फूड, बढ़ता है बीमारियों का खतरा

बारिश में चारों ओर गंदगी और नमी हो जाती है, जिसकी वजह से कीटाणु पनपने का खतरा भी ऐसी जगहों पर ज्यादा रहता है। बाहर के खाने में इस समय हाइजीन भी कम हो जाता है। ऐसे में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसलिए बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। साथ ही बारिश के मौसम में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और इसकी वजह से ऑयली फूड और ज्यादा देर तक रखा हुआ खाना खाने से परेशानी हो जाती है।

गुरु, 30 जून 2022 - 08:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hygene, rain, MONSOON, Immune System

Courtesy: News18

UTI

फ़ोटो: ichowk

महिलाओं में बना रहता है यूटीआई के संक्रमण का खतरा, इन उपाय से हो सकता है बचाव

यूटीआई में मूत्रमार्ग व मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूटीआई होने का जोखिम अधिक होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगभग 55-60 फीसदी महिलाओं को जीवन में कभी न कभी यूटीआई का सामना करना पड़ सकता है। इसमें पेशाब में जलन,पेट में तेज दर्द जैसी समस्याओं के साथ तेज बुखार होता है। यूटीआई से बचे रहने के लिए ज्यादा पानी पीना और साफ सफाई के साथ रहना सबसे फायदेमंद तरीका माना जाता है। 

शनि, 07 मई 2022 - 05:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Health, UTI, doctor, water, Hygene

Courtesy: Amar ujala