फ़ोटो: Hindustan
सरकारी शिक्षक फर्जीवाड़े से बन गया डॉक्टर, अब डीईओ ने किया निलंबित
मध्यप्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाला सामने आया है जिसमें एक सरकारी शिक्षक पढ़ाना छोड़कर डॉक्टर बना फिर रहा है। दरअसल रहिकवारा के अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक शाला मझगवां में शिक्षक के तौर पर पदस्थ संजीव कुमार कुशवाहा लोगों का व्यक्तिगत डॉक्टर बना हुआ है, जो दवाईयां भी दे रहा है। मामला सामने आने के बाद प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक संजीव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया है।
Tags: doctor, Madhyapradesh, goverment teacher, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Latestly
15 दिन बाद आया राजू श्रीवास्तव को होश, 'स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार
राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आ गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन-अभिनेता को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि,“ कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।” राजू श्रीवास्तव को अभी न्यूरो फीजियोथेरेपी भी दी… read-more
Tags: Raju Srivastava, consciousness, doctor, Health Condition
Courtesy: ABP Live
फोटो: Indian Express
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की तर्ज पर तम्बाकू के विरोध में अभियान चलाने की जरूरत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की तर्ज पर तम्बाकू के विरोध में अभियान चलाने की जरूरत है। इस अभियान की कमान डॉक्टरों को संभालनी चाहिए। लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा डॉक्टर पर ही है। इसके नियंत्रण को लेकर एम्स ने जो अभियान शुरू किया है, उसमें राज्य सरकार अपना पूरा सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ नया करने का भी प्रयास करें।
Tags: CM, Aditynath, doctor, Tobacco
Courtesy: Hindustan
फोटो: Healthline
डायबिटीज को कंट्रोल में रखते हैं यह मसाले, शरीर को रखते हैं हेल्दी
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर की सलाह मानने के साथ-साथ कुछ ऐसे मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल रखने में आपको मदद मिल सकती है। दालचीनी एक बेहद ही हेल्दी मसाला है इसके इस्तेमाल से डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। डायबिटीज को काबू में रखने के लिए हल्दी वाला दूध फायदेमंद माना जाता है। जिससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
Tags: Diabetes, doctor, Spices, Blood Suger, turmeric
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: India.com
यूपी में डॉक्टर अब नहीं लिख सकेंगे ब्रांडेड दवाओं के नाम, लिखना होगा साल्ट नेम
यूपी में अब डॉक्टर किसी भी कीमत पर जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवाएं नहीं लिख सकेंगे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वो दवा के ब्रांड का नाम नहीं, बल्कि उसका सॉल्ट लिखेंगे। अगर कोई डॉक्टर महंगी दवाईयां लिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त हिदायत दी है कि कोई डॉक्टर ब्रांडेड दवाईयां पर्चे पर नहीं लिखेंगे।
Tags: UP, doctor, Deputy, CM, Brajesh Pathak
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: ichowk
महिलाओं में बना रहता है यूटीआई के संक्रमण का खतरा, इन उपाय से हो सकता है बचाव
यूटीआई में मूत्रमार्ग व मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूटीआई होने का जोखिम अधिक होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगभग 55-60 फीसदी महिलाओं को जीवन में कभी न कभी यूटीआई का सामना करना पड़ सकता है। इसमें पेशाब में जलन,पेट में तेज दर्द जैसी समस्याओं के साथ तेज बुखार होता है। यूटीआई से बचे रहने के लिए ज्यादा पानी पीना और साफ सफाई के साथ रहना सबसे फायदेमंद तरीका माना जाता है।
Tags: Health, UTI, doctor, water, Hygene
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Daily Mail
सिंगापुर में जन्मी दुनिया की सबसे कम वजन वाली बच्ची
सिंगापुर में जून 9, 2020 को एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसका वज़न 212 ग्राम और लम्बाई 24 सेमी थी। दरअसल उस बच्ची का जन्म सिर्फ पांच महीने में ही हो गया था जिससे उसके शरीर के अंग पूरी तरह विकसित नही हो पाए थे। शुरू में बच्ची को बिना वेंटिलेटर सांस लेने में दिक्कत होती थी, लेकिन लगातार 13 महीने चले इलाज के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
Tags: SINGAPORE, Premature baby, vantilator, doctor
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Business Standard
देश भर के 329 डाक्टरों ने कोरोना की दूसरी लहर में तोड़ा दम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आंकड़ों के अनुसार देशभर में दूसरी लहर के दौरान 329 डाक्टरों की मौत हुई है। प्रतिदिन औसतन कम से कम 20 डॉक्टरों की मौत हो रही है। बिहार में सबसे अधिक 80 डाक्टरों की मौत हुई है। आइएमए के अध्यक्ष डा. जेए जयलाल ने बताया कि एसोसिएशन की शाखाओं से मिली जानकारी के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई थी।
Tags: doctor, Coronavirus, Death, SECOND WAVE
Courtesy: Jagran
फोटो: UP Varta News
तमिलनाडु: दुर्लभ टिन्निटस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सर्जरी से हुआ ठीक
तमिलनाडु के 26 वर्षीय वेंकट पिछले दो साल से टिन्निटस नाम की एक दुर्लभ बीमारी से बहुत परेशान थे। इस बीमारी में मरीज के कान में घंटी बजने या फिर कुछ अन्य किस्म की ध्वनियां महसूस होती हैं। इस बीमारी के कारण वेंकट सोने और अन्य काम करने में ध्यान नहीं लगा पाते थे। वेंकट ने कई ईएनटी डॉक्टरों के पास इलाज कराया पर इस बीमारी से निजात नहीं मिली। डॉ. श्रीधर ने वेंकट की स्पेशल सर्जरी की और वेंकट एक महीने बाद बिल्कुल ठीक हैं। भारत में टिन्निटस नाम की इस… read-more
Tags: Tamil Nadu, Rare Disease, microsurgery, doctor, ringing in ears
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Wallpaper access
डॉक्टर ने गूगल सर्च करके बच्चे को लगाया इंजेक्शन, हुई मौत
ओडिशा के दाबुगाम स्वास्थ्य केंद्र से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है जहां डॉक्टर ने निमोनिया से पीड़ित छह माह के बच्चे को गूगल सर्च करके इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के माता पिता का नाम प्रशांत बिसोई और अमृता है जिनका कहना है की वे मार्च 31 के दिन दाबुगाम स्वास्थ्य केंद्र में अपने बच्चे को लेकर आए थे और यहां मौजूद डॉक्टर गूगल से देखकर प्रिस्क्रिप्शन बना रहा था। हालांकि चिकित्सा अधिकारी ने इस प्रकार के सभी आरोपो को… read-more
Tags: doctor, injection, Odisha
Courtesy: Outlook hindi