Ire vs Wi

फोटो: Cricket Addictor

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर, वनडे सीरीज पर किया कब्ज़ा

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को उसी के घर मे हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। जनवरी 16 को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनो पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने दो विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। एंडी मैकब्राइन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

सोम, 17 जनवरी 2022 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Ireland Cricket, Cricket West Indies, paul stirling, jameca

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

USA vs Ireland

फोटो: Free Press Journal

कोरोना के कारण रद्द हुआ आयरलैंड और अमेरिका के बीच पहला वनडे मुकाबला

आयरलैंड और अमेरिका के बीच दिसंबर 26 को खेल जाने वाला पहला वनडे मैच कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अंपायरिंग टीम में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इस सीरीज के शेष मैच अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार खेले जाएंगे। क्रिकेट अमेरिका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 06:36 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Ireland Cricket, america cricket, Coronavirus, sports

Courtesy: India TV News

Ireland Cricket

फोटो: Cricket Addictor

आयरलैंड की अमेरिका और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज पर कोरोना का साया

आयरलैंड क्रिकेट टीम के अमेरिका दौरे की शुरुआत होने से पहले उसके चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अमेरिका रवाना होने से पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन सभी खिलाड़ियों को टीम से अलग कर दिया गया। यह सभी 10 दिन बाद टीम से जुड़ेंगे। आयरलैंड टीम दिसंबर 22 से 31 तक दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद आयरलैंड वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी।

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 01:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: West Indies, Ireland Cricket, America, upcoming cricket series

Courtesy: Amar Ujala

Curtis Campher

फोटो: Wisden

आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अक्टूबर 18 को खेले गए मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिये। कैम्फर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास मेंं ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही कैम्फर टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उन से पहले 2007 में ब्रेट ली ने यह कारनामा किया था।

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 04:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ireland Cricket, T20 World Cup, hattrick, curtis campher

Courtesy: Amar Ujala News