Telegram

फ़ोटो: Telegram

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस को किया शुरू, 4जीबी तक कर सकेंगे फाइल अपलोड

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस पेड सर्विस के तहत यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए 390 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे। इस नई प्रीमियम सर्विस के एक्सक्लूसिव फीचर्स में 4जीबी फाइल अपलोड, फास्ट डाउनलोड स्पीड, एक्सक्लूसिव स्टीकर्स और रिएक्शन्स और बेहतर चैट मैनेजमेंट आदि होंगे। प्रीमियम सर्विस के सब्सक्राइबर्स 1000 चैनलर्स तक फॉलोअप कर सकेंगे। इसके अलावा वो 20 चैट फोल्डर्स भी बना सकते हैं।

सोम, 20 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Telegram, tech, App, Premium, Global

Courtesy: Amar ujala

Lic

फ़ोटो: Reuters

LIC ने अपना धन संचय प्लान किया लांच, चार तरह के मिलेंगे प्लान

LIC ने धन संचय प्लान जून 14 को लॉन्च कर दिया है। यह 5 साल से अधिकतम 15 साल के लिए है। एलआईसी धन संजय योजना के तहत चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके A और B प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का प्लान पेश किया गया है, साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का कवर दिया जाएगा। वही प्लान D में 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड प्लान दिया जाएगा। इन प्लान के लिए कोई अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है।

मंगल, 14 जून 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: LIC, Plan, Dhan Sanchay, Premium

Courtesy: Jagran

Whatsapp

फ़ोटो: How to geek

Whatsapp के प्रीमियम सर्विस में एक साथ 10 डिवाइस जोड़ने का मिलेगा विकल्प

WhatsApp पिछले की कई महीनों से ऐप के बीटा वर्जन पर प्रीमियम वर्जन के मल्टी डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। वैसे तो आप वॉट्सएप के नॉर्मल वर्जन को भी अब 4 डिवाइस में चला सकते हैं, लेकिन प्रीमियम सर्विस में आपको 10 अतिरिक्त डिवाइस जोड़ने का ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन अटकलें हैं कि यह अगले 2 से 3 महीने में रिलीज हो सकता है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, multi device, Premium

Courtesy: Zee News

VI

फ़ोटो: Gadget360

VI ने लांच किया धमेकदार सस्ता प्लान, उठा पाएंगे SonyLiv Premium का मजा

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने एक सस्ता शानदार प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 82 रुपये का स्पेशल पैक पेश किया है जिसमें SonyLIV Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस पैक में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी, इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 4 जीबी डेटा दिया जाएगा। खास बात है कि ग्राहकों को 28 दिनों के लिए SonyLIV Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

मंगल, 10 मई 2022 - 01:37 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Vi, Sony LIV, OTT, Premium

Courtesy: Jagran