Lunar Soil

फ़ोटो: CNN

चाँद की मिट्टी से चीन बनाएगा ऑक्सीजन, शोध में किया खुलासा

इंसान चांद पर ज़्यादा दिन तक रह सके, इसके लिए चीन ने तैयारी शुरू कर दी है। चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की एक टीम का मानना है कि चांद की मिट्ट का इस्तेमाल करके चांद पर लंबे समय तक रहा जा सकता है। क्योंकि, चांद की मिट्टी ऑक्सीजन और ईंधन जैसे संसाधन दे सकती है। टीम का कहना है कि उन्होंने अपने शोध में चांद की मिट्टी से कार्बन डाइऑक्साइड बनाया है और उन्हें अन्य संसाधनों में परिवर्तित किया है।

गुरु, 12 मई 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Lunar, soil, moon, China, research

Courtesy: Amar ujala