Teeth

फ़ोटो: Patrika

लाओस में मिला 1,30,000 साल पुरानी एक डेनीसोवंस युवती का दांत

दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस में शोधकर्ताओं को 1,30,000 साल पुराना दांत मिला है जो एक युवती का है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह युवती एक डेनिसोवंस थी। पुरातत्‍वविदों का कहना है कि यह दांत कोबरा गुफा में मिला है जो लाओस की राजधानी वियेंटाइन से 260 किमी दूर है। इस जगह पर साल 2018 में खुदाई शुरू हुई थी। यह शोध नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है और अनुमान है कि यह दांत 1,31,000 से लेकर 1,64,000 साल पुराना है।

गुरु, 19 मई 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: laos, Human, Teeth, denisovans

Courtesy: Navbharat Times