Google

फ़ोटो: The Verge

गूगल खर्राटों और खांसी पर रखेगा नजर, नींद पर कर रहा है शोध

गूगल अपनी टेक्नोलॉजी से लोगों के खर्राटें और खांसी का पता लगाएगा। कंपनी ने इस फीचर पर काम करने के लिए स्टडी बनाई है। हेल्थ स्टडीज के लेटेस्ट अपडेट में Sleep Audio Collection स्टडी भी देखी गई है। कथित रूप से इस स्टडी में सिर्फ गूगल के कर्मचारी ही हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही इस स्टडी में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों के पास एंड्राइड फोन होना अनिवार्य है। गूगल के अनुसार एक कमरे में केवल एक ही कर्मचारी को सोना होगा।

शनि, 28 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, Sleep, Company, Cough

Courtesy: Jagran