Tanhaai Shinde

फ़ोटो: Maharashtra Times

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच पुणे में शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है। इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने पर धमकी भरा बयान दिया।

शनि, 25 जून 2022 - 03:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtraa, Shivsena, Sanjay Raut, Tanhaji Sawant

Courtesy: Hindustan

Uddhav Thackeray

फोटो: TOI

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लिखी खुली चिट्ठी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के विधायक उनसे कहते तो वे खुद ही मुख्यमंत्री पद छोड़ देते। इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को खुली चिट्ठी लिखी है। इसमें पिछले ढाई साल में शिवसेना के विधायकों के साथ गलत व्यवहार की बात कही और कहा कि सीएम आवास के दरवाजे हमारे लिए कभी नहीं खुले।

गुरु, 23 जून 2022 - 03:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtraa, Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, MLA

Courtesy: News18

Nitin deshmukh

फ़ोटो: Tv9 Marathi

शिवसेना के एक विधायक नितिन अकोला की शिंदे गुट से वापसी, कहा- मुझे किडनैप किया गया

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं। हालांकि, इसी बीच उनके खेमे से शिवसेना के एक विधायक नितिन अकोला नागपुर लौट आए हैं। शिंदे खेमे से वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने नागपुर पहुंचकर कहा कि उन्हें किडनैप किया गया था, और सूरत ले जाया गया था, जहां से वे लौटकर वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि 100-200 पुलिसकर्मी उनके पीछे थे, और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था।

बुध, 22 जून 2022 - 03:58 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtraa, Shivsena, Eknath Shinde, Nagpur

Courtesy: Jagran

Salman Khan

फ़ोटो: Zee News

सलमान खान को मिली सिद्धू मूसेवाला की तरह मार डालने की धमकी, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र गृह मंत्रालय द्वारा सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सलमान खान के पिता सलीम खान को जून 5 को एक लेटर मिला था, जिसमें उन्हें और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस लेटर में लिखा गया था कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान का हाल किया जाएगा।  

सोम, 06 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Salman Khan, Maharashtraa, Siddhu moosewala, Security

Courtesy: Amar ujala