Virtus

फ़ोटो: MotorOctane

Volkswagen ने भारत में उतारी अपनी सेडान Virtus, 11.92 लाख के शुरुआती कीमत पर किया लांच

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कार Virtus को लॉन्च किया है। इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 11.22 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। ये सेडान बाजार में मुख्य रूप से होंडा सिटी, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

गुरु, 09 जून 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Volkeswagen, Virtus, Slavia

Courtesy: News18

Virtis

फ़ोटो: Carwale

Volkswagen अपनी सेडान Virtus को जून 9 को भारत में करेगा लांच

Volkswagen अपने Virtus को भारत में जून 9 को लॉन्च करने वाला है।  कंपनी की तरफ से आने वाला यह एक मिड साइज सेडान है। इंडियन मार्किट में इस कार का मुकाबला Skoda Slavia , Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होने वाला है। इसका पहला इंजन 1.0L TSI इंजन 113bhp की पावर और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि, इसका 1.5L TSI इंजन 148bhp और 250Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

बुध, 08 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Volkswagen, Virtus, Skoda, Launch

Courtesy: Jagran