Nimboo Pani

फ़ोटो: My Upchar

वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी का करें सेवन, तुरंत दिखते हैं फायदे

वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी सबसे ज्यादा असरदार है। और गुनगुने या हल्के गर्म पानी में शहद मिलाएं और उसमें आधा नींबू डालकर पी लें। सुबह खाली पेट शहद और नींबू वाला गर्म पानी पीने से तेजी से असर दिखता है। वर्कआउट के साथ इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। यह आपके पाचन में सुधार करने में मदद करता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, और सबसे जरूरी बात यह है कि ये पेट की चर्बी को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है।

शनि, 25 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Weight Loss, LEMON, water, Honey, Metobolism

Courtesy: Hindustan

Bitter gourd seed

फ़ोटो: HerZindgi

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेले का बीज रामबाण इलाज

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला एक रामबाण इलाज है। साथ ही, करेले की ही तरह करेले के बीज के भी फायदे हैं। बता दें कि जब आप करेले को उसके बीज समेत खाते हैं तो यह शरीर में एक तरह के रफेज का काम करता है। इसके चलते हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म सही रहता है, जिसकी वजह से डायबिटीज में होने वाली कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।केरेले का बीज समेत सेवन करने से कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है

शुक्र, 17 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, Metobolism, bitter gourd, Seed

Courtesy: Zee News