Capstone

फोटो: The Verge

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अपने पहले मिनी-स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क टूटा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने पहले मिनी-स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क खो दिया है। क्यूबसेट को कैपस्टोन के नाम से भी जाना जाता है। NASA ने एक बयान जारी कर कहा कि CAPSTONE की टीम एक बार फिर से संपर्क स्थापित करने में और समस्या का कारण जानने में लगी है। NASA की ओर से कहा गया कि उनके पास ट्रैजेक्टरी का डाटा है। CAPSTONE को 28 जून को रॉकेट लैब के इलेक्ट्रॉन बूस्टर के जरिए लॉन्च किया गया।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 05:31 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Capstone, NASA, Cubeset, moon

Courtesy: Navbharat Times