GST

फोटो: Hindustan Times

जीएसटी की नई दरें जुलाई 18 से होंगी लागू, हो रहा विरोध

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है, जिसके बाद आटा और डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ने तय माने गए है। बैठक में तय हुआ कि प्रि पैक्ड और प्रिलेबल्ड सामानों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। इसमें आटा, दही, लस्सी और छाछ आदि को शामिल किया गया है। इन पर 5 या 12 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 11:05 AM / by रितिका

Tags: GST, GST Council, GST Meeting, Price Hike

Courtesy: ABP Live