Hyundai

फोटो: Cartoq

Hyundai कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार i10 कर सकती है लॉन्च

Hyundai कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने पर काम शुरू कर चुकी है जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सके। ये इलेक्ट्रिक कार i10 हो सकती है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख रुपये हो सकती है। वर्तमान में टाटा मोटर्स की यहां छोटे ईवी बाजार पर मजबूत पकड़ है। इसके साथ ही एमजी की योजना 2023 में यहां एक अधिक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की है। 

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 06:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hyundai, i10, TATA Motors, EV

Courtesy: News18

Hyundai

फोटो: Hyundai

हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG का टॉप वैरिएंट किया लॉन्च

हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG का टॉप वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रखी गई है। CNG के सभी वैरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। ये कार CNG के साथ 28km/kg का माइलेज देती है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर क्रोम गार्निश और रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर मिलते हैं।

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 07:34 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hyundai, i10, NIOS, CNG, Projector

Courtesy: Hindustan