Vikrant

फोटो: Indian Express

भारतीय नौसेना को मिला स्वदेशी विक्रांत, चुनिंदा देशों में शामिल हुए हिंदुस्तान

भारतीय नौसेना ने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) से स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' हासिल किया। भारतीय नौसेना ने आज समुद्री इतिहास रच दिया है। विक्रांत की डिलीवरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास स्वदेशी रूप से विमान वाहक डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है। 262 मीटर लंबे जहाज का भार लगभग 45,000 टन है जो उसके पूर्ववर्ती की तुलना में बहुत बड़ा और अधिक उन्नत है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 08:59 PM / by Pranjal Pandey

Tags: indian, Navy, Vikrant, cochin

Courtesy: Hindustan