G 20 nations

फ़ोटो: Outlook india

G 20 की अध्यक्षता करेगा भारत, होंगी करीब 200 बैठक

दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के एक अंतर-सरकारी मंच G 20 की अध्यक्षता अब भारत करेगा। जानकारी के अनुसार भारत दिसंबर 1, 2022 से नवंबर 30, 2023 तक यह अध्यक्षता करेगा जिसमें देश भर में 200 से अधिक G20 बैठकें आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि G 20 में 19 देश शामिल है जो की इस समूह के जरिए हर देश में अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व कई अन्य चीजों पर काम करते है।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 12:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: G 20 summit, India, President, meeting

Courtesy: Zeenews