Railways

फोटो: India TV News

उत्तर प्रदेश को मिलेगा रेलवे को आवंटित आधुनिकीकरण निधि का उच्चतम हिस्सा

केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे को आवंटित 2.4 लाख करोड़ रुपये में से उत्तर प्रदेश को 17,507 करोड़ रुपये मिले है। केंद्र ने इस बार रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है। इसमें 75,000 करोड़ रुपए नई योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। 2013-14 में रेलवे के हिस्से में 28,174 करोड़ रुपए आए थे। इसके बाद 2022-23 में 1,59,100 करोड़ रुपये और अब इस वित्त वर्ष 2023-24 में 2,40,000 करोड़ रुपये मिले हैं। 

रवि, 05 फ़रवरी 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: budget 2023, Uttar Pradesh, modernisation funds, allocated, RAILWAYS

Courtesy: Zee Biz