Wheat crop

फोटो: zee news/Jagran

‘नरेंद्र 09’ नामक गेहूं को भारत सरकार ने दी मान्यता, गेहूं की फसल की नई खोज: उत्तराखंड

नैनीताल जिले के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने गेहूं का बीज विकसित किया है। विकसित गेहूं की प्रजाति नरेंद्र 09 को भारत सरकार ने मान्यता प्रदान कर दी है। नरेंद्र 09 को 2017 में पेटेंट किया गया था। नरेंद्र 09 की खासियत यह है कि इसके बीज से ज्यादा प्रोडक्शन लिया जा सकता है, जहां गेहूं की सामान्य बाली में 50 से 60 तक दाने होते हैं वहीं नरेंद्र 09 में 90 से 95 तक बीज पाए गये हैं।

रवि, 01 अगस्त 2021 - 07:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Patent, Organic Farming, Farmers, Uttrakhand, Nainital

Courtesy: Dakiyaa news