Zomato

फोटो: The Financial Express

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये से 36,848.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयर में बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक उसके ऑल टाइम हाई से 72% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 07:53 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Food Delivery, Company, ZOMATO, Share, list

Courtesy: Amar ujala

Zomato

फ़ोटो: Mint

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट का किया अधिग्रहण

ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट को खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि ब्लिंकिट ऑल-स्टॉक डील में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को मिनटों में किराना और अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाता है। ब्लिंकिट का मई के महीने में औसत डिलीवरी समय 15 मिनट था।

शनि, 25 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ZOMATO, Blinkit, Food Delivery, Deal

Courtesy: Jagran

Uber Eats ने रचा इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष में डिलीवर हुआ खाना

दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार करते दिख रहे हैं। ऐसे में Uber Eats ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन भेजकर, पृथ्वी से अंतरिक्ष में अपनी पहली डिलीवरी पूरी करके सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी अरबपति युसाकु मेजावा ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों तक खाना पहुंचाया। दिसंबर 11 को करीब 9 घंटे की रॉकेट यात्रा के बाद मेजावा ISS पहुंचे थे। ये इतिहास की सबसे ज्यादा महंगी डिलीवरी भी है। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 02:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Food Delivery, International Space Station, Uber, Tourist

Courtesy: Aajtak News

Robin impressed to Delivery boy

फ़ोटो: Aaj Tak

डिलीवरी बॉय की मेहनत देखकर हैदराबाद के रॉबिन ने दी बाइक

हैदराबाद के रॉबिन ने जोमैटो पर चाय आर्डर की थी। जिसको डिलिवर करने मोहम्मद अकील नाम का एक लड़का आया। वो पूरी तरह बारिश में भीगा हुआ था, उससे बात की तो मालूम हुआ कि अकील इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहा है। उसकी मेहनत देखकर रॉबिन ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिसके बाद वो पोस्ट खूब वायरल हो गई। अकील की मदद के लिए लोगों ने पैसे डोनेट किये। जिससे अकील को एक बाइक मिल सकी।

सोम, 21 जून 2021 - 05:47 PM / by अजहर फारूक

Tags: ZOMATO, Food Delivery, delivery boy, Hyderabad

Courtesy: Aaj Tak