China Airlines

फोटो: The Financial Express

चीन ने किया भारत को किसी भी तरह की विमान या चार्टर्ड सेवा देने से इनकार, जानिए चीन का कहना

चीन ने कोरोना वायरस महामारी के संकट का बहाना लेते हुए कहा  की, ''भारत के जो छात्र चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं, वे भारत से ही ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हैं। चीन ने भारत के लिए चार्टर्ड विमान सेवा प्रदान करने से इंकार कर दिया है। चीन ने वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया को भी वर्ष 2020 की नवंबर 2 से रोक रखा है। चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है की, ''चीन ने भारत के द्वारा उठाये गए मुद्दों को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है।"

शनि, 09 जनवरी 2021 - 01:25 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: India-China, Chartered plane, Covid-19, China

Courtesy: JAGRAN