
फोटो: Tom's Guide
आईफोन 13 में हाईस्पीड इंटरनेट के लिए ऐड होगा नया फीचर
एपल के आईफोन 13 सीरीज में WiFi 6E सपोर्ट को जोड़ा जा सकता है। इसमें दो बैंड्स मिलते है जो 2.4GHz और 5GHz का होते है। नया वाईफाई टेक्नोलॉजी iOS और एंड्रायड दोनों के लिए 2022 में एक स्टैंडर्ड फीचर होंगे। आईफोन इस फीचर को अपने मॉडल्स में ऐड करता है, जिससे यूजर्स को हाई वाईफाई स्पीड मिलेगी। इससे कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 6GHz 6E राउटर की जरूरत होगी।