
फोटो: Telegraph India
अमूल दूध खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम
अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर से बढ़ा दिए है। अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये, अमूल ताजा की 24 रुपये, अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति आधा लीटर मिलेगा। अमूल की कीमत एक जुलाई 2021 में बढ़ाई गई है। मात्र सात महीने 27 दिन में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दो रुपये से दाम दोबारा बढ़ा दिए है। अमूल ने कहा कि कीमत में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।