
फ़ोटो: Indian express
अफ्रीका, लातिन अमेरिका और प्रशांत महासागरीय देशों को कोरोना वैक्सीन भेजेगा भारत
कोरोना के दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी देने के बाद अब भारत दूसरे देशों को भी वैक्सीन देकर मदद करेगा। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आने वाले सप्ताहों में अफ्रीका, लातिन अमेरिका और प्रशांत महासागरीय देशों को वैक्सीन भेजेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू उत्पादन और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि वैक्सीन के कुल डोज में से 64.7 लाख डोज की आपूर्ति दान के रूप में की गई है।