
फोटो: CARBUZZ
भारत में जल्द लॉंच होगा Hyundai का आई 20 एन लाइन मॉडल: रिपोर्ट
दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही एन लाइन परफार्मेंस ब्रांड को लॉंच करने वाली है। कम्पनी सब-ब्रांड को इस साल भारत में ला सकती है, जिसके तहत आई 20 एन लाइन मॉडल को लॉंच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी टेस्टिंग भी भारत मे शुरु हो गई है। एन लाइन में विशेष रूप से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट शामिल हैं। वहीं एन रेंज में एयरो किट, अपग्रेडेड चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक और अन्य कंपोनेंट के साथ एक पावरफुल इंजन मिलता है।