
फोटोः Dailyhunt
भविष्य में निश्चित रूप से है संभव है टाइम ट्रैवल
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और मैथ्स के प्रफेसर और वर्ल्ड साइंस फेस्टिवल के को-फाउंडर Brian Greene ने कहा है कि भविष्य में टाइम ट्रैवल निश्चित रूप से संभव है। आइंस्टीन के अनुसार अगर प्रकाश की गति से अंतरिक्ष में जाये और यात्रा करके वापस लौटे तो समय धीरे हो जाती है। इससे पृथ्वी के बाहर कदम रखने पर भविष्य में यात्रा करने का समय मिलेगा। वहीं टाइम ट्रैवल यानी अतीत की यात्रा को लेकर अभी विवाद चल रहा है।