
फोटोः Pinterest
BMW कंपनी ने कार में खामी की वजह से वापस मंगाई दस लाख से ज्यादा कारें
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने दुनिया भर में बिकने वाली अपनी दस लाख से ज्यादा सिडान और एसयूवी कारों को वापस मंगा लिया है। NHTSA के मुताबिक, इन कारों के पॉजिटिव क्रैंककेस वेंटिलेशन वॉल्व हीटर में इलेक्ट्रिक शॉर्ट की शिकायत की गई थी। यह शिकायत कार चलाते समय और साथ ही पार्किंग के दौरान भी देखी जा रही थी। इससे कारें ज्यादा गर्म हो रही थीं, जिससे कार में आग लगने का खतरा बढ़ गया था।