
फोटो: Hindustan Times
डीयू में स्पेशल कटऑफ के जरिए एडमिशन का मौका, आज जारी होगी लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवंबर 24 को स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। इस कटऑफ के जरिए बची सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते है। इस कटऑफ के जरिए छात्र नवंबर 27 शाम पांच बजे तक एडमिशन ले सकेंगे। इस कटऑफ लिस्ट के जरिए कॉलेजों में बची खाली सीटों को भरने की कोशिश होगी। जानकारी के अनुसार पांचवी कटऑफ के जरिए यूनिवर्सिटी में कुल 74,667 छात्र एडमिशन ले चुके है।