
फोटो: Shortpedia
एनसीआर योजना बोर्ड ने अक्टूबर 12 को दी मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041 को मंजूरी
एनसीआर योजना बोर्ड ने अक्टूबर 12 को दी मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041 को मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य एनसीआर में एयर एम्बुलेंस सुविधाएं, तेज कनेक्टिविटी के लिए हेलिटैक्सिस, रेल और अंतर्देशीय जलमार्ग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं। प्रमुख शहरों के भीतर सुपर-फास्ट ट्रेनों के माध्यम से 30 मिनट की कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जाएगा। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में एनसीआरपीबी की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।