
फोटो: GATE IES PSU ONLINE
GATE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आधिकारिक वेबसाइट से करे रजिस्टर
सितम्बर 14 -2020 से भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) के द्वारा आयोजित कराइ जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तरीख सितम्बर 30- 2020 है। यह परीक्षा अगले वर्ष फरवरी 5 से फरवरी 14 -2021 तक आयोजित कराइ जायगी। गेट (GATE) परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करे।