
फोटो: DNP India
हिजाब विरोध को तुर्की सिंगर का मिला समर्थन, कॉन्सर्ट में कर दिया हैरतअंगेज काम
ईरान में हिजाब विरोध को लेकर अब तुर्की की मशहूर सिंगर मेलेक मोसो ने अपना समर्थन दिया है। मेलेक मोसो ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान अपना बाल काट कर इस विरोध को समर्थन दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने जैसे ही अपने बाल काटे उन्हें कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने अपना समर्थन दिया। बता दें कि हिजाब के विरोध में हो रहे प्रदर्शन तो दुनिया में समर्थन मिला है।