
फोटोः hitbullseye
IIT बॉम्बे ने जारी की यूजी फर्स्ट ईयर ऑनलाइन सेमेस्टर शुरू करने की तारीख
भारतीय प्रोद्योगीक संसथान (IIT), बॉम्बे द्वारा कॉलेज यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलइन सेमेस्टर शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत यूजी के प्रथम वर्षीय पाठ्यक्रम नवंबर 16, 2020 से आरम्भ किये जायेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि नवंबर 11 को छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरियंटेशन सेरेमनी के साथ साथ पेरेंट्स के लिए भी इस सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सत्र को देर से शुरू किया जा रहा है।