
फोटो: ABC News
इंजीनियर उमेश रहेजा ने खोजा कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चलाने का तरीका
गुरुग्राम के एक इंजीनियर उमेश रहेजा का मानना है कि कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घंटों चलाया जा सकता है। उमेश के इस आविष्कार से एम्बुलेंस वालों के मनमाने दामों पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि वह हिमाचल के रहने वाले हैं और जब बिजली नहीं होती तो इसी तकनीक का इस्तेमाल करके लैपटॉप और अन्य बिजली उपकरण चलाते हैं। उमेश को उम्मीद है कि उनके इस आविष्कार से लोगों की जान बच पाएगी।