
फोटो: Nai Dunia
जेरेड इसाकमैन ने ट्विटर पर शेयर की आईफोन से खींची अंतरिक्ष की तस्वीर
जेरेड इसाकमैन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई अंतरिक्ष से ली पृथ्वी की तस्वीर काफी चर्चित हो रही है। दरअसल, स्पेसएक्स इंसपीरेशन4 के साथ पहले नागरिक मिशन के तहत अंतरिक्ष पर गए अरबपति जेरेड इसाकमैन ने उड़ान के दौरान आईफोन द्वारा अंतरिक्ष से दिख रही पृथ्वी की तस्वीर खींची थी, जिसके बाद इसाकमैन ने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए आश्चर्य जताया था कि आई फोन इस तरह के शॉट लेने में सक्षम है।