
फ़ोटो: Getty images
किसान आंदोलन: तैयार हुई 11 वकीलों की टीम, कोर्ट में किसानों का रखेगी पक्ष
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहें किसानों ने अब 11 वकीलों की टीम तैयार कर ली है जो कोर्ट में किसानों का पक्ष रखेंगी। 11 वकीलों की टीम में एडवोकेट वासु कुकरेजा (टीम प्रमुख), जसवंथी, गौर चौधरी, देवेंद्र एस, सितावत नबी, फरहद खान, प्रबनीर, संदीप कौर, संदीप कौर, ए. जय किशोरी व रवनीत कौर का नाम शामिल है। गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जो अलग-अलग मामलों की कॉपी हैं, इन वकीलों के पैनल के पास भेज दिया गया है।