
फ़ोटो: Getty Images
किसान आंदोलनकारियों का रेल रोको आंदोलन, आरएसपीएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात
गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों एवं केंद्र सरकार के बीच वार्ताओं का दौर बेअसर देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से फरवरी 18 को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक चलने वाले इस आंदोलन में किसानों को अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पहुंच, रेल रोकने के बाद यात्रियों का सत्कार एवं उनसे संवाद करने को कहा गया है। आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आरएसपीएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं।