
फोटो: BBC News
कनाडा में मिली बच्चों की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
कनाडा में 12-15 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन 'फाइजर' को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिका में भी इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। 12-15 आयु वर्ग के 2,260 बच्चों पर किए गए ट्रायल में यह वैक्सीन 100% कारगर साबित हुई है। इसके साथ ही फाइजर ने मार्च में 6 माह से 11 साल तक के बच्चों पर भी ट्रायल्स शुरू किए थे, जिनके शुरुआती नतीजे सितंबर तक आ जाएंगे।