
फ़ोटो: Wallpapertip
कोरोना के अध्ययन को लेकर 300 वैज्ञानिकों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
देश के करीब 300 वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर सभी अध्ययन करने की इजाज़त मांगी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अध्ययन के जरिये संक्रमण के सभी पहलुओं को समझा जा सकेगा। पीएम के लिए इस पत्र को अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शशिधरा और कोलकाता के एनआईबीएमजी के वैज्ञानिक प्रोफेसर प्राथो मजूमदार ने ड्राफ्ट किया है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने नए वेरिएंट पर भी अध्ययन करने की अपील की है।