
फोटो: The Hindu
कोरोना से लड़ाई में ‘किआ इंडिया’ ने आंध्र प्रदेश सरकार को दिए पाँच करोड़
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में 'किआ इंडिया' ने आंध्र प्रदेश सरकार को 5 करोड़ रुपये की समर्थन राशि दी है। इस रकम का उपयोग कोरोना के उपचार से संबंधित मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए की जाएगी। 'किआ इंडिया' के एमडी और सीईओ कूख्युन शिम ने इसकी पुष्टि की और कोरोना से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की। इससे पहले भी लॉकडाउन में किआ इंडिया ने इस तरह की मदद की है।