
फोटो: BGR India
मारुति सुजुकी ने शुरू की नई कार की एडवांस बुकिंग
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई गाड़ी एसयूवी ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी है। ये देश के बाजार में उपलब्ध एस क्रॉस की जगह लेने वाली गाड़ी बनेगी। ग्रैड विटारा भारत में एस क्रॉस की जगह लेगी। भारत में कंपनी ने एस क्रॉस गाड़ी का उत्पादन वर्ष 2015 में बंद कर दिया था। कंपनी की ग्रैंड विटारा गाड़ी मारुति की सबसे एडवांस कार है। ग्रैंड विटारा का मुकाबला क्रेटा से होगा।