
फ़ोटो: Ndtv gadgets 360
मई 11 से बंद हो जाएगी Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा
कॉलिंग एप्लीकेशन ट्रूकॉलर पर मई 11 से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद की जाएगी। इस बात का फैसला ट्रूकॉलर ने गूगल की डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के मद्देनजर लिया है और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद करने का एलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए ट्रूकॉलर ने बयान जारी किया है कि उसने यूजर्स की मांग के आधार पर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की थी और कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए फ्री थी।